इन्टरनेट ब्राउजिंग एवं उनका ओपरेशन Internet Browsing And Opration
दोस्तो मै आपका जगतपाल आज हम इस अध्याय में इंटरनेट के बारे में विस्तार रूप से जानेंगें। इंटरनेट क्या है? और उनके ओपरेशन को भी विस्तार रूप से अध्ययन करेंगें। जिससे पढ़कर आपको कुछ जानकारी प्राप्त हो सके। इंटरनेट (Internet) विश्व भर में उपलब्ध कंप्यूटर सामान्यतः जब टेलीफोन लाइन और मोॅडेम (Modem) (इंटरनेट से जोड़ने हेतु एक उपकरण) की सहायता से संपर्क में आते हैं तो उनका एक (Network) नेटवर्क स्थापित होता है इसी नेटवर्क से इंटरनेट बना है जिस प्रकार कंप्यूटर पर विभिन्न कार्य हेतु भिन्न प्रकार के सोफ्टवेयर की आवश्यता पड़ती है उसी प्रकार इंटरनेट पर कार्य करने हेतु जिस सोफ्टवेयर की आवश्यकता पढती है, उसे ब्राउज़र कहते हैं।ऐसे ही एक प्रसिद्ध ब्राउज़र (Browser) इंटरनेटर एक्सप्लोरर है। प्रोटोकॉल (Protocol) संदेशो के ऐसे प्रारुप जिन्हे औपचारिक रूप से वर्णित किया जाता है, प्रोटोकोल कहलाते हैं। दो मशीनो के बीच डेटा को आदान-प्रदान के लिए प्रोटोकोल का पालन करना अत्यंत आवश्यक है विभिन्न प्रकार के प्रोटोकोल निम्न है:- 1. POP (Post Office Protocol) : यह क्लाइंट सर्वर माॅडल पर आधारित होता है। इसका प्रयोग ई